Nojoto: Largest Storytelling Platform

# हिंदी उर्दू साहित्य# ______&&&&&&&& याद___ ____&

# हिंदी उर्दू साहित्य#
______&&&&&&&&
याद___
____&&&&&&&&&
भूल जाने की कोशिश तो करते हैं हम ।
यादों को भूलना आसान नहीं है। ।
यादों के सहारे जिंदा है कैसे  कहे । 
कि यादों का एहसान नहीं है।। ।। 
यादों को याद रखना एहसास है दिल का । 
है कौन जो यादों से परेशान नहीं है।।।
गम है खुशी है याद ही है सबकी जिंदगी ।
यादें ही है इबादत यादें हैं बंदगी। । 
दर्दे दिल है याद ही यादें ही हैं खुदा। 
यादों पे हम पर हम पर याद रहती सदा फिदा।। 
लिल्लाह यादें ही ना हो तो जिंदगी है क्या। 
यादें हैं सांस जन्म उत्सव की सच है यह खुदा। 
यादों से हर वजूद है यादें सुकून है । 
यादें रवानी खून की यादें ही खून है।। 
यादें नजर हैं तो नजर का धोखा भी अमन। 
यादें ही आह और खुशी चाहत जुनून है। । 
           ।।आशुतोष अमन।। 
________&&&&&-

©Aashutosh Aman.
  #  हिंदी उर्दू साहित्य#

# हिंदी उर्दू साहित्य#

217 Views