*✍🏻“सुविचार"*📝 📘*“16/2/2022”*📚 🖋️*“बुधवार”* 🌟 बात कि जाए “जीवनयात्रा” की जो सबसे “महत्वपूर्ण यात्रा” है तो इसके लिए हम पूर्ण रूप से तैयार नहीं रहते है,आसपास के “लोग”, ये “समाज”,हमारे “साथी”,हमारे “मित्र” ये कभी भी “बदल” सकते है इसके लिए हमें स्वयं “सावधान” करते ही नहीं, हमें लगता है ऐसा होगा ही नहीं, और इसी “कारण” से हम अंत में जाकर “पछताते” है, एक “अमूल्य सीख” है जो हमें प्राप्त करनी चाहिए, “सचेत रहना” चाहिए इस “जीवनयात्रा” के लिए, केवल इस “वातावरण” के बारे में “जानकारी लेना”,“अनुमान लगाना”, इतना ही आवश्यक नहीं, हमारे आसपास के “लोगों” को देखना होगा, उनके “हालचाल” जो बदलते है उनपर ध्यान रखना होगा, जब वो “रंग बदलते” है उसपर “ध्यान देना” होगा, फिर आपको भी “जीवन में बदलाव” अवश्य देखने को मिलेगा बस “उचित प्रकार” से उसका सामना किजिए, *“अतुल शर्मा”*✍🏻 ©Atul Sharma *✍🏻“सुविचार"*📝 📘 *“16/2/2022”*📚 🖋️ *“बुधवार”* 🌟 #“यात्रा” #“तैयार”