दादी का गाँव, मिट्टी के आँगन में आम की छाँव । आम की छांव में बना मिट्टी का घरौंदा , मेरी कपड़े की गुड़िया का । खेल खेल में सजते कुछ ख़्वाब , मेरे मेरी गुड़िया के लिए और दादी के ख़्वाब मुझसे जुड़े.. Please read full quote in caption दादी का गाँव, कच्ची मिट्टी के आंगन में गोबर का लेप, आंगन के कोने में आम का पेड़, आम की छाँव में मेरी दुपहरी, जहाँ दादी ने बनाया मिट्टी का घरौंदा, घरोंदे में चलता मेरी कपड़े की गुड़िया का राज। इस घरौंदे में भी बनी है