कुत्ते की कई प्रजातियां समस्त भूलोक में देखने को मिलती हैं इनमें से कुछ कुत्ते एयर कंडीशन घरों में पाए जाते हैं कुछ गलियों में आवारा कुत्ते कुछ कुत्ते पतों पर कुछ बिना पतों में पर सब में समान रुप से बचने की प्रवृत्ति नहीं पाई जाती साउंड के लिहाज से अलग-अलग समय और परिस्थितियों में इनका भौंकना इन की परवरिश के हिसाब से पाया गया है एयर कंडीशन वाले कुत्ते का भौंकना अधिक अधिकतम लिहाज जी लहजे में पाया जाता है जब की गलियों के कुत्तों से रोकने में दबंगई का एहसास होता है इनमें से कुछ कुत्तों में तो बिना भाव के ही काटने का नया प्रश्न चल निकला है जबकि फुटपाथ के कुत्ते आपस में झगड़े कम और दौड़ाते ज्यादा है ताकि उनका फुटपाथ खाली रहे कुछ एयर कंडीशन वाले कुत्तों को देखकर इन में जलन नहीं होती यह भली भांति जानते हैं कि कर्म प्रधान विश्व रचि राखा जो जस करहिं सो तस फल चाखा इसी सिद्धांत से भैरव जी की सवारी दत्तात्रेय की सवारी युधिष्ठिर के साथ रहने वाले से साईं बाबा के साथ रहने वाले से कभी इन्होंने विद्वेष नहीं रखा इन ईर्ष्या है तो मैं आज उनसे जिन्हें क**** भी कहा जा सकता है कलयुग में प्रभाव बढ़ जाने से यह अपने आप को ठगा महसूस करते हैं इनकी वफादारी यों का तमगा भी इन्हीं लोगों ने कब्ज़ा रखा है साथ ही यह उन कुत्तों को अपनी प्रजाति का नहीं मानते जो स्वर में भोंकते हैं इनका एक समूह इस बात पर एक वृहद आंदोलन की तैयारी में है कि इनकी जाति में अन्य जातियों को शामिल करने से इनकी अस्मिता पर आ जा रही है इन्होंने विगत कुछ दिनों में एक बयान में खुली चेतावनी समस्त समाज को दिए कि यदि भविष्य में इनके असली स्वरूप के साथ छेड़छाड़ की गई तो यह बिना किसी पूर्व सूचना के बिना भाव के किसी को अगर काट ले तो इन तो इसकी जिम्मेदारी समस्त समाज की होगी #गुमनाम_नैना #बज़्म #बज़्म_जून एक व्यंगात्मक लेख...कुत्ता #गुमनाम_नैना