Nojoto: Largest Storytelling Platform

One true story in the form of poems Chapter- 21

One true story in the form of poems
Chapter- 21
              "कल फिर मिलेंगे"

धुआँ जो फैला था वो आग बनने लगा था 
और उस आग में कतरा-कतरा मेरा जलने लगा था
साथ हमारा, गृह क्लेश का कारण बना था 
आँच तुझ तक ना पहुँच पाए इसका भी ख्याल रखना था

इस दौर में, मैं खुद को खो रहा था
एक तरफ रिश्तों में गांठ पड़ रही थी; तो 
एक तरफ हमारे बीच तिल का ताड़ हो रहा था
ना, गम रिश्तों का ना था बस तुम्हारी नामौज़ूदगी का एहसास हो रहा था

संभाल लिया था या संभल गया था
मालूम नही, पर हाँ यह दौर शायद निकल गया था
मिलने की हमारी फिर एक जगह मुकम्मल हुई थी
शाम के साढ़े तीन- चार बजे रोज़ महफिल जम रही थी

तुमसे रोज़ मिल पाने का एहसास मुझमे विश्वास जगा गया था
वो icecream, वो dosa, wo kulcha, वो pichka रोज़ party मनाने का अंदाज़ नया था
हमारी बातों का अंत ना होता था समय मगर पंख लगाए उड़ जाता था
कल फिर मिलेंगे, इस सोच के साथ, तुझसे गले लग, मैं मकान की और मुड़ जाता था...  Every truth has its way of coming out but this truth was not coming out by itself. Infact Navneet wanted this to come out so it did but it was as obvious creating so much of disturbance in his life. This all lead to the change in behaviour of Navneet. Actually it was more so because he was not able to meet Aanya for a while and also because of few differences between them too. Anyways this period got a little succumbed as Navneet was able to meet Aanya and few other friends everyday. And those s
One true story in the form of poems
Chapter- 21
              "कल फिर मिलेंगे"

धुआँ जो फैला था वो आग बनने लगा था 
और उस आग में कतरा-कतरा मेरा जलने लगा था
साथ हमारा, गृह क्लेश का कारण बना था 
आँच तुझ तक ना पहुँच पाए इसका भी ख्याल रखना था

इस दौर में, मैं खुद को खो रहा था
एक तरफ रिश्तों में गांठ पड़ रही थी; तो 
एक तरफ हमारे बीच तिल का ताड़ हो रहा था
ना, गम रिश्तों का ना था बस तुम्हारी नामौज़ूदगी का एहसास हो रहा था

संभाल लिया था या संभल गया था
मालूम नही, पर हाँ यह दौर शायद निकल गया था
मिलने की हमारी फिर एक जगह मुकम्मल हुई थी
शाम के साढ़े तीन- चार बजे रोज़ महफिल जम रही थी

तुमसे रोज़ मिल पाने का एहसास मुझमे विश्वास जगा गया था
वो icecream, वो dosa, wo kulcha, वो pichka रोज़ party मनाने का अंदाज़ नया था
हमारी बातों का अंत ना होता था समय मगर पंख लगाए उड़ जाता था
कल फिर मिलेंगे, इस सोच के साथ, तुझसे गले लग, मैं मकान की और मुड़ जाता था...  Every truth has its way of coming out but this truth was not coming out by itself. Infact Navneet wanted this to come out so it did but it was as obvious creating so much of disturbance in his life. This all lead to the change in behaviour of Navneet. Actually it was more so because he was not able to meet Aanya for a while and also because of few differences between them too. Anyways this period got a little succumbed as Navneet was able to meet Aanya and few other friends everyday. And those s