Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक ख्वाबों की शाहजादी हैं, अपने सपने वो सजाती हैं,

एक ख्वाबों की शाहजादी हैं,
अपने सपने वो सजाती हैं,
अपनी शर्तों पर वह जीती हैं,
न किसी की सुनती हैं,
एक दिन हो गया मिलन उस चाँद से,
हो गई वो उसकी उस चाँदनी रात में,
सारे सपने हुए उसके पूरे,
जो अब तक थे अधूरे,
तारो की बारात आई,
वो दुल्हन बन शर्माई,
अब चाँद संग हो गई उसकी पुरवाई,
निशा के तिमिर को साक्षी माना,
दोनों ने एक दुजे का हाथ थामा,
जिंदगी भर साथ जीने के वचनों में बंध गये,
वो दोनों इस चाँदनी रात में एक जीवनसाथी बन गए।
 #चाँदनी_रात #newchallange

There is new challenge of poem/2 line/4 line of topic Is *"चाँदनी रात"* (collab in Yourquote and challange in WhatsApp group)

RULES📜-

1. The word given above must come atleast once in your write-up. (Poem should be in maximum 20lines/300 words,
2 liners should be in maximum 30 words,
एक ख्वाबों की शाहजादी हैं,
अपने सपने वो सजाती हैं,
अपनी शर्तों पर वह जीती हैं,
न किसी की सुनती हैं,
एक दिन हो गया मिलन उस चाँद से,
हो गई वो उसकी उस चाँदनी रात में,
सारे सपने हुए उसके पूरे,
जो अब तक थे अधूरे,
तारो की बारात आई,
वो दुल्हन बन शर्माई,
अब चाँद संग हो गई उसकी पुरवाई,
निशा के तिमिर को साक्षी माना,
दोनों ने एक दुजे का हाथ थामा,
जिंदगी भर साथ जीने के वचनों में बंध गये,
वो दोनों इस चाँदनी रात में एक जीवनसाथी बन गए।
 #चाँदनी_रात #newchallange

There is new challenge of poem/2 line/4 line of topic Is *"चाँदनी रात"* (collab in Yourquote and challange in WhatsApp group)

RULES📜-

1. The word given above must come atleast once in your write-up. (Poem should be in maximum 20lines/300 words,
2 liners should be in maximum 30 words,