वैसे तो अदालत अक्सर वरिष्ठ वकीलों से कहती रहती है कि वह अपने जूनियर्स को बहस करने के लिए प्रोत्साहित करें बहस का मौका दें और वरिष्ठ भी बड़प्पन के साथ कहते हैं कि आपका कहना दुरुस्त है पिछले दिनों इसी से जुड़ा एक वाक्य देखने को मिला एक सर्विस मोटर में वरिष्ठ वकील पेश हुए तभी पीठ में बैठे न्यायधीश ने उनसे कहा कि हम चाहते हैं कि आपके जूनियर्स को बहस करने का मौका मिलना चाहिए क्योंकि वह बहस में आपके सहयोग कर रहे हैं तो संभव है कि उन्हें मामले की अच्छी तरह जानकारी हो वरिष्ठ ने भी बड़प्पन दिखाते हुए केस में जूनियर वकील को हरी झंडी दिखाई जूनियर के आगे बढ़ने का मौका देने और प्रोत्साहित करना तो अच्छी बात है लेकिन अगर जूनियर को मैटर ही की अच्छी जानकारी ही उनकी बहस करने का आधार है तो क्या ऐसे में वरिष्ठ वकीलों को बहस करने से पत्ता कटने का डर नहीं सताएगा ©Ek villain #Flower #वरिष्ठ वकीलों का पत्ता कटने का डर