तुम लो हमारी मोहब्बत का बजा फैसला कहीं ऐसा न हो वक्त हम दोनों को कर दे अलग ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "बजा" "bajaa" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है उचित, ठीक, सही, वाजिब, उपयुक्त एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है suitable, right. अब तक आप अपनी रचनाओं में उचित शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द बजा का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- ये बजा कली ने खिल कर किया गुलसिताँ मोअत्तर अगर आप मुस्कुराते तो कुछ और बात होती