Nojoto: Largest Storytelling Platform

Ye shayri meri ldkiyo ko ना जाने ये लडकिया कितना

Ye shayri meri ldkiyo ko

ना जाने ये लडकिया कितना दर्द सहती है
मां की लाडली अब मां बिन अकेली ससुराल में रहती है
सासु के ताने सुन देवर की फटकार 
पर ये कुछ ना कहती है 
ना जाने ये लड़किया कितना दर्द सहती है ।

पीरियड में भी काम करती पूछने पे ठीक हु कहती है
ये नदी की तरह है जाकिर जो १२ महीने बहती है
भाई की लाडली याद आए तो रो लेती
पर भाई से कुछ ना कहती है
ना जाने ये लड़किया कितना दर्द सहती है ।

दिन गुजर जाता तानो से
मां बाप को पता चले उससे पहले बात बदल देती बहानों से
पर ये घर पे कुछ ना कहती है
ना जाने ये लड़किया कितना दर्द सहती है ।


पीरियड के टाइम मंदिर जाना मना है मस्जिद जाना मना है
पर ये लड़किया कुछ ना कहती है 
ये ठंडी हवा है अंधेरी गुफा की 
जो कुछ पल पीहर रहती है
ना जाने ये लडकिया कितना दर्द सहती है ।


#jakir

©JAKIR HUSAIN #LostInSky
Ye shayri meri ldkiyo ko

ना जाने ये लडकिया कितना दर्द सहती है
मां की लाडली अब मां बिन अकेली ससुराल में रहती है
सासु के ताने सुन देवर की फटकार 
पर ये कुछ ना कहती है 
ना जाने ये लड़किया कितना दर्द सहती है ।

पीरियड में भी काम करती पूछने पे ठीक हु कहती है
ये नदी की तरह है जाकिर जो १२ महीने बहती है
भाई की लाडली याद आए तो रो लेती
पर भाई से कुछ ना कहती है
ना जाने ये लड़किया कितना दर्द सहती है ।

दिन गुजर जाता तानो से
मां बाप को पता चले उससे पहले बात बदल देती बहानों से
पर ये घर पे कुछ ना कहती है
ना जाने ये लड़किया कितना दर्द सहती है ।


पीरियड के टाइम मंदिर जाना मना है मस्जिद जाना मना है
पर ये लड़किया कुछ ना कहती है 
ये ठंडी हवा है अंधेरी गुफा की 
जो कुछ पल पीहर रहती है
ना जाने ये लडकिया कितना दर्द सहती है ।


#jakir

©JAKIR HUSAIN #LostInSky
mordanranjha7614

JAKIR HUSAIN

New Creator