Nojoto: Largest Storytelling Platform

***** तीसरा कारण ***** समस्त पृथ्वी पर समस्त संसा

***** तीसरा कारण *****
 समस्त पृथ्वी पर समस्त संसार के वैज्ञानिकों आपने समस्त
 खोज निकाला है. जन्म मृत्यु का राज क्यु नहीं खोजने की कोशिश की है।
अब तक,इतिहास में क्या समस्त पृथ्वी पर आईं हुई आत्मा  
 को अन्तिम रूप में मान रहे हो आप आपकी सोच ऐसी हे तो सुनो, 
ना ही आत्मा मरती है, ना आत्मा महान होती उस काल में तब वह जन्म लेती है ।
  इस धरा पर क्योंकि गुण ही गुणों की पहचान है ,
जो इस धरा पर संस्कार रुप में मिला।
उपहार ही आपकी आत्मा को फल  प्राप्त हुआ ज्ञान माना जाता है।
  क्योंकि गद्दियां से कोई महापुरुष नहीं बनता महापुरुष से गद्दियां बनती है बाद में।
 ये तो पता ही समस्त पृथ्वी के समस्त परमत्तव अंशों 
आपको इसी प्रकार हमारा कर्म भी।
हमारे पुनर्जन्म के कर्म से माता -पिता इस जन्म में मिलने का कारण है। 
मेरा इस जन्म में पुनर्जन्म में प्रकृति (ओषधि)का  योगदान मिलता है। 
 जो यह इस जन्म में भी सिद्ध हो रहा है। 
दुसरा इस जन्म के मेरे भाई के जन्म में प्रकृति( ओषधि) का प्रयोग नहीं  हुआ । 
जो मेरे इस जन्म काल में प्रकृति (ओषधि) प्रयोग हुआ ।
 पिछले जन्म में मेराभाई शिव शक्ति और मेरी दैवीय शक्तियां का उदाहरण था।
 इस जन्म में वहीं कर्म भी है ।
 वहीं स्वालंबन कर्म विद्यमान है।
 जो वचन माता बोले थे ।
 पिछले जन्म में वो  भी याद है।
 उन वचनों को पुरा किया है। 
 इसी जन्म काल में इस आत्मा ने। 
 मेरे पिता जी का कोई वचन नहीं था
  इस धरती पर आने का केवल मेरी आत्मा का जन्म लेने के  
लिए वचन बंद थे । जो पहले कारण में लिखा है 
 उसके लिए।और मेरे पिता आत्मा  ने 
केवल मां के वचन के  लिए आना पड़ा और पुनर्जन्म
 हमारे कुल के महान आत्माओं को साथ लिए ।
मेरे पिता जी और पुनर्जन्म के हमारे गुरु जी के तप नष्ट 
करने के लिए भी आना पड़ा।
   बिना किसी को सुनाये तो हमारी माता जी को ,
तो पिछले जन्म में भी न्याय नहीं मिला था।
   यह इस आत्मा का  इस धरा पर जन्म लेने का तीसरा कारण है।

©GRHC~TECH~TRICKS #grhctechtricks 
#Goswami 
#New 
#treanding 
#Trading 
#alone pooja mourya udass Afzal Khan Aaru The Janu Show ÆÑÑŮ

#grhctechtricks #Goswami #New #treanding #Trading #alone pooja mourya udass Afzal Khan Aaru The Janu Show ÆÑÑŮ

821 Views