*✍🏻“सुविचार"*📝 🌫️*“22/7/2021”*🌫️ 🌥️ *“गुरुवार”*⛅ “इच्छा”... बड़ी “विचित्र” होती है “इच्छा”,यदि ये “पूर्ण” न हो तो “क्रोध” को जन्म देती है, यदि ये “पूर्ण” हो तो “लोभ” को जन्म देती है, यदि ये समय रहते पूर्ण न हो तो “शोक” को जन्म देती है, यदि ये “समय से पूर्व” ही पूर्ण हो तो “अहंकार” को जन्म देती है, सबकी “ इच्छाएं” होती है आपकी भी होगी, “पूर्ण” अवश्य किजिए किन्तु एक बात स्मरण रखिए कि ये जीवन “इच्छा पूर्ण” करने का माध्यम नहीं है, यह “धैर्य साधने” का माध्यम है, “नियंत्रण” रखने का माध्यम है, नियंत्रण अपनी “कामनाओं” पर, नियंत्रण अपनी “इच्छाओं” पर,अपनी “भावनाओं” पर, क्योंकि ये “इच्छा” उस “अश्व”(घोड़े) की भांति है जो “अश्व” यदि “बेलगाम” हो गया,आपके हाथ से यदि इसकी “लगाम” छूट गई तो ये आपको हमेशा “पतन” की ओर ले जाएगा, किंतु यदि आपने इसे “नियंत्रण” में रखा तो ये आपको “सफलता के शिखर” तक अवश्य ले जाएगा, इसलिए अपनी “इच्छाओं” पर नियंत्रण रखिए... *“अतुल शर्मा 🖋️📝* ©Atul Sharma *✍🏻“सुविचार"*📝 🌫️*“22/7/2021”*🌫️ 🌥️ *“गुरुवार”*⛅ #“इच्छा” #“क्रोध”