*✍🏻“सुविचार"*📝 📘*“16/1/2022”*📚 🖋️*“रविवार”* 🌟 धैर्य की सवारी क्या होती है ? आपको एक बात बता देता हूं इस संसार में ऐसी कोई सवारी नहीं जिसने कभी अपने सवार को गिराया न हो, चाहे वो ऊंट हो,चाहे हाथी हो,चाहे घोड़ा, कभी चलते-चलते डगमगा ही जाते है फिर वो सवार पहले गिरता है किसी के घुटनों में, फिर गिरता है स्वयं की दृष्टि में, किंतु धैर्य की सवारी ये कभी किसी को नहीं गिराती, न वो सवार किसी के घुटनों में गिरता है न स्वयं की दृष्टि में, क्योंकि धैर्य आपको विवेक देवता है,विवेक आपको योजना देता है और योजना देती है आपको शक्ति अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए, तो समझे आप धैर्य के साथ,अपने आपको और धैयशील बनाए,इस धैर्य की सवारी किजिए फिर बस देखिए कि कैसे यह सवारी आपको आपकी मंज़िल तक ले जाएगी... *अतुल शर्मा*✍🏻 ©Atul Sharma *✍🏻“सुविचार"*📝 📘*“16/1/2022”*📚 🖋️ *“रविवार”* 🌟 *“धैर्य की सवारी”* *#“जिसने कभी”*