वतन पर मिटने वाले, आज़ादी के हैं हम परवाने शमाँ ना बुझने देंगे वतन की, खड़े हैं हम सीना ताने वतन की रक्षा को, सीमा पर यूँ खड़ा हूँ जागें हैं अखियाँ मेरी, यहाँ दिन रात मैं डटा हूँ मैं सीना तान चलूँ जब, है ऐसा मेरा रंग सरूर रण बाँका बन वैरी को, कर दूँ मैं चकनाचूर मिट्टी है मेरी माँ, इस में है मेरा खून दुश्मन लाख वंगारे, टूटे ना मेरा जुनून अलख जगी है दिल में, ऐसी जो शान मेरी वैरी थर थर काँपे, अरे देख झुर्राहट मेरी तिरंगे की शान को, आने ना दूँ, मैं आँच कोई न्योछावर मैं कर दूँ ख़ुद को, यूँ मेरा है विश्वास सोई कर दूँ सीस जुदा धड़ से, जब चले यह वार मेरा भारत माता के चरणों में, यूँ है सदा प्रणाम मेरा आग के शोले चाहे बरसें, रुकें ना यह कदम मेरे हर रूकावट को तोड़ कर, मैं करूँ हर मैदान फ़तह तेरी मिट्टी, से है प्यार मुझे, ख़ुद को ही, कर दूँ, निसार तुझे ओ माँ, तेरी गोद में, सर रख के, मैं सो जावाँ कुर्बान हो जाए लाल को अपने, देना यूँ प्यार मुझे Thanx a lot Nadaan 🌹 Princess ✨ (Reen Singh) Ji for told me about this amazing movie "Shershah" by which I inspired and write this song buddy 🙋🏻♂️🎸🎶🍫 Pic : Designed by me 🙆🏻♂️😛🙈 Source Pic : Pinterest 🧸💓🙋🏻♂️