है अगर जुनूं तुममे कुछ कर गुज़रने का तो रफ़ीक़ बन जाता है ख़ुदा बस अपने हौंसलों को ना होने देना तुम कभी ख़ुद से जुदा ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "रफ़ीक़" "rafiiq" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है सहायक, मददगार एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है helper. अब तक आप अपनी रचनाओं में सहायक शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द रफ़ीक़ का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- होता नहीं है कोई किसी का जहाँ रफ़ीक़ उन मंज़िलों में राह-नुमा हो गए हो तुम