Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रतिभा का बिग बॉस मंच दिनांक २८/७/२०२१ कविता पर्य

प्रतिभा का बिग बॉस मंच
दिनांक २८/७/२०२१
कविता
पर्यावरण
*********
आओ हम पर्यावरण बचायें
सब मिल कर कुछ वृक्ष लगायें
धरती को हरियाली से भर दें
पवन को अपनी स्वच्छ बनायें

वृक्ष तो मां के आभूषण हैं
आभूषण से उसे सजायें
शहरों को फिर गांव बना दें
वृक्षों से शहरों को सजा दें

वृक्षों को हमें बचाना  है
जल की वर्षा करवाना है
पक्षियों के घर बनवाना है
पर्यावरण बचाना है

वृक्ष हमें सब कुछ देते हैं
धन,दौलत और जीवन देते हैं
राही को छाया देते हैं
रोगी को औषधि देते हैं

वृक्षों से ही वर्षा होती है
वृक्षों से आक्सीजन मिलती है
वृक्षों से फल और फूल भी मिलते
मोसम भी अनुकूल हैं रहते

यदि जीवन हमें बचाना है 
तो धरा पर वृक्ष लगाना है
कटने से उन्हें बचाना है
पानी,खाद लगाना है

गर्मी सर्दी या बारिश हो
 हम सब की बस ख्वाहिश हो
जीवों की जान बचायेंगे
पर्यावरण को स्वच्छ बनायेंगे

स्वरचित:- विद्या शंकर अवस्थी पथिक कानपुर

©Pratibha Writer Community #pratibha_ka_bigboss 

#pratibha_writer_community 

Date :- 27 / 08 / 2021 

Topic :- Nature conservation
प्रतिभा का बिग बॉस मंच
दिनांक २८/७/२०२१
कविता
पर्यावरण
*********
आओ हम पर्यावरण बचायें
सब मिल कर कुछ वृक्ष लगायें
धरती को हरियाली से भर दें
पवन को अपनी स्वच्छ बनायें

वृक्ष तो मां के आभूषण हैं
आभूषण से उसे सजायें
शहरों को फिर गांव बना दें
वृक्षों से शहरों को सजा दें

वृक्षों को हमें बचाना  है
जल की वर्षा करवाना है
पक्षियों के घर बनवाना है
पर्यावरण बचाना है

वृक्ष हमें सब कुछ देते हैं
धन,दौलत और जीवन देते हैं
राही को छाया देते हैं
रोगी को औषधि देते हैं

वृक्षों से ही वर्षा होती है
वृक्षों से आक्सीजन मिलती है
वृक्षों से फल और फूल भी मिलते
मोसम भी अनुकूल हैं रहते

यदि जीवन हमें बचाना है 
तो धरा पर वृक्ष लगाना है
कटने से उन्हें बचाना है
पानी,खाद लगाना है

गर्मी सर्दी या बारिश हो
 हम सब की बस ख्वाहिश हो
जीवों की जान बचायेंगे
पर्यावरण को स्वच्छ बनायेंगे

स्वरचित:- विद्या शंकर अवस्थी पथिक कानपुर

©Pratibha Writer Community #pratibha_ka_bigboss 

#pratibha_writer_community 

Date :- 27 / 08 / 2021 

Topic :- Nature conservation