Nojoto: Largest Storytelling Platform

वक़्त अपने वक़्त पर आता है और अपने वक़्त पर चला जा

वक़्त अपने वक़्त पर आता है
और अपने वक़्त पर चला जाता है,
पर फिर भी हम तय करते हैं कुछ दिन
जहां एक दिन हमें उसे अलविदा कहना है
और दूसरे दिन उसका स्वागत करना है,
यूं ही वक़्त को नए और पुराने में बांटना है
अपने जीवन को अपनी बातों को
हिस्सों में संभाल के रखना है,
फिर उन्हीं को नए पुराने किस्से
बनाकर सुनाना है, 
कुछ शुरू कर सके कुछ खत्म कर सकें
उसके लिए वक़्त को सीमा रेखा बनना है,
आज साल का आखिरी दिन बनकर
कल एक नया साल उसे बनना है। 🧡⏳⏳🧡
#newyeareve #goodbye2021 #lastday #time #waqt #timekeepswalking #hindipoems #grishmapoems
वक़्त अपने वक़्त पर आता है
और अपने वक़्त पर चला जाता है,
पर फिर भी हम तय करते हैं कुछ दिन
जहां एक दिन हमें उसे अलविदा कहना है
और दूसरे दिन उसका स्वागत करना है,
यूं ही वक़्त को नए और पुराने में बांटना है
अपने जीवन को अपनी बातों को
हिस्सों में संभाल के रखना है,
फिर उन्हीं को नए पुराने किस्से
बनाकर सुनाना है, 
कुछ शुरू कर सके कुछ खत्म कर सकें
उसके लिए वक़्त को सीमा रेखा बनना है,
आज साल का आखिरी दिन बनकर
कल एक नया साल उसे बनना है। 🧡⏳⏳🧡
#newyeareve #goodbye2021 #lastday #time #waqt #timekeepswalking #hindipoems #grishmapoems