सारी दुनियाँ के लिए एक खुदा ही चारासाज़ है, जब भी कोई काम करो खुदा पर यकीन करके करो। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "चारासाज़" "chaarasaaz" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है आरोग्य करने वाला, बिगड़ा काम बनाने वाला एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है healer. अब तक आप अपनी रचनाओं में काम बनाने वाला शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द चारासाज़ का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण - चारासाज़ों की चारा-साज़ी से और बीमार की दशा बिगड़ी