Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज मेरी गली से उनका यूँ गुज़र जाना हुआ उनकी ज़ुल्फ

आज मेरी गली से उनका यूँ गुज़र जाना हुआ
उनकी ज़ुल्फ़ों का हवा में बिखर जाना हुआ
देख कर उनको कायनात का ठहर जाना हुआ
मेरे रश्क-ए-क़मर का सितम मुझ पर ढाना हुआ
 Challenge-156 #collabwithकोराकाग़ज़ 

4 पंक्तियों में अपनी रचना लिखिए :)

(रश्क-ए-क़मर का अर्थ है चाँद की ईर्ष्या (Envy of the Moon) सीधे शब्दों में अर्थ - ख़ूबसूरती ऐसी कि चाँद को भी जलन होने लगे)

#रश्क_ए_क़मर #कोराकाग़ज़ #yqdidi #yqbaba  #YourQuoteAndMine
Collaborating with कोरा काग़ज़ ™️
आज मेरी गली से उनका यूँ गुज़र जाना हुआ
उनकी ज़ुल्फ़ों का हवा में बिखर जाना हुआ
देख कर उनको कायनात का ठहर जाना हुआ
मेरे रश्क-ए-क़मर का सितम मुझ पर ढाना हुआ
 Challenge-156 #collabwithकोराकाग़ज़ 

4 पंक्तियों में अपनी रचना लिखिए :)

(रश्क-ए-क़मर का अर्थ है चाँद की ईर्ष्या (Envy of the Moon) सीधे शब्दों में अर्थ - ख़ूबसूरती ऐसी कि चाँद को भी जलन होने लगे)

#रश्क_ए_क़मर #कोराकाग़ज़ #yqdidi #yqbaba  #YourQuoteAndMine
Collaborating with कोरा काग़ज़ ™️