Nojoto: Largest Storytelling Platform

छोड़ जाना हमेशा सरल होता है कठिन है महावीर होते ह

छोड़ जाना हमेशा सरल होता है 
कठिन है
महावीर होते हुए भी बजरंगी का सेवक होना, 
उर्मिला का निद्रा को अपने वश मे करना,
कृष्ण का जगतपति होते हुए भी ग्वाला होना, 
पांचाली का वहशियों के बीच गोविंद को पुकारना, 
राजा बनाने वाले विष्णुगुप्त का आचार्य चाणक्य होना, 
भगत की तरह फांसी के फंदे को चूमकर मौत को गिरफ्त मे लेना, 
माँझी की तरह पर्वतों का सीना चीर रास्ता बना देना
कठिन है पीड़ा के बीच मुस्कुराना, 
कठिन है डर के बीच उत्साह बनाये रखना, 
उनके पास भी था छोड़ जाने का विकल्प
 मगर उन्होंने उसे नकार कर कठिनाई का वरण किया।।

         -सौरभ

©Saurabh Dubey
  कठिन

कठिन #कविता

27 Views