Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिसके आने से संसार में नई नीति छाई थी, उनके अवतार

जिसके आने से संसार में नई नीति छाई थी,
उनके अवतार लेते ही धरती भी गीत गाई थी,
उनकी बाल लीलाओं से सबके मन मोहे थे,
उनके ही नटखट पन से संसार में हर मैया की 
लाडला नाम उन्हीं का कहलाया है,
अपनी अद्भुत लीलाओं से उन्होंने जग को तारा है,
दो मां के प्यार में जीवन उन्होंने गुजारा है,
चाहें हो बचपन की मस्ती, या फिर हो दोस्ती,
सब उन्होंने ही जग को पूर्ण रूप से सिखाया है,
गोपियों संग मस्ती की, माखन तक चुरा के खाया है,
उठा कनिष्ठा पर गोवर्धन इंद्र का घमण्ड गिराया था,
धर्म स्थापना के खातिर महाभारत युद्ध कराया था,
मुख में शोभित रहती जिनके मधुर मुस्कान है,
जिनकी बांसुरी की संगीत में डूबता प्रकृति का हर 
जीव जंतु पंछी पेड़ पौधे और इंसान है,
जिन्होंने जीवन जीने का सार गीता में सुना दिया,
जीवन के उद्देश्यों को सरलता से संसार को समझा दिया,
जिनके नाम अनेकों है जिनके काम अनेकों है,
जिनका जन्मोत्सव मनाता पूरा संसार है,
उन बाल गोपाल देवकी नंदन यशोदा मां के आंखों के तारे,
जिनकी छवि है देखे हर मां अपने लाल में,
जिनकी अर्धागिनी बनने को आज भी बेताब कितनी गोपियां है,
जिनके जैसा दोस्त पाने को हर दोस्त की इक्षा है,
ऐसे माखन चोर, श्री कृष्ण का आज जन्मोत्सव है,
रहे कृपा बनी सदा उनकी हम सब पर,
जो रूप में आए बस सारथी बन हमारे भी 
वो थाम ले जीवन रथ की डोर.... 🥰
श्री कृष्ण जन्मोत्सव की आप और आपके परिवार
 को बहुत बहुत शुभकामनाएं ❤️🙏

©Shivendra Gupta 'शिव'
   Hinduism bhakti video bhakti bhakti song
#श्रीकृष्णजन्माष्टमी 
#कविता_शिव_की_कलम_से