शुक्रिया पेन एंड पॉपकॉर्न कलम और कल्पना के अनोखे मेल के लिए। नई विधाओं का हमें ज्ञान देने के लिए। इतना कभी सोचा भी ना था, एक दिन में इतना कुछ लिख जाऊंगी, इतना सब सीख पाऊंगी।। Pen n Popcorn तहे दिल से शुक्रिया ❤️❤️ आखिरकार चुनौतियां पूर्ण हुई। 🙈 विश्वास नहीं होता मैंने मात्र २४ घंटो में 3 मुक्तक, 3 ग़ज़ल, 3 हाइकु, 3 ⌛ कविता और 2 कविता योजना लिख ली। 😍🤩😍 कविता योजना 2 लिखने का कारण ऑफिस में व्यस्त होने के चलते समय पर ध्यान ना देना था। वरना वह भी 3 ही पूर्ण करती। 😅 एक बार फिर शुक्रिया "कलम और कल्पना" का आयोजन करने के लिए।। नमस्ते दोस्तों । हमारा सातवाँ चैलेंज कुछ इस प्रकार है। इस चैलेंज के लिए आपको एक कविता लिखनी है जो की रेत की घडी (hourglass) के आकार की होनी चाहिए