आज़ादी के मायने (कैप्शन में पढ़े) आज़ादी के मायने मेरे देश का सबसे बड़ा रोग , आज़ाद देश के गुलाम लोग । हम साम्प्रदायिकता को पकड़े , हम पुरातन बेड़ियों में जकड़े । हम आधे आज़ाद , हम आधे गुलाम , हम खुशियो से आबाद , पर सोच से गुलाम। पूरी आज़ादी पे आधी गुलामी भारी पड़ती है , नौनिहालों की साँसे , सियासत से लड़ती है।