शायद पा लेते बहुत कुछ, रख लेते कदम अगर चंlद पर! उन आंखों की नमी ने बताया खेल रहा है चंlद कुछ वक्त के लिए, चहता है देखना हौसला हमारा, सब्र हमारा,और मुस्कान जो मिलती है पानी पीने पर, बहुत दिनो से प्यासे को!! घबरा गया है चंदा, हकिकत वैसी ना लगे तो तो क्या करेगा! सदियों से देख,सुन रहा है, चाँद सा रोशन चेहरा!! चलो मुस्कुरा लेने दो, हंस लेने दो, दौड़ने दो,कहां जाएगा बचपन का मामा है यौवन का प्यार साथ रहने वाले इसके सितारे तो रहे ही है हमारे अपने! खोज ही लेंगें इस तक पहुंचने का रास्ता शायद पा लेते बहुत कुछ, रख लेते कदम अगर चंlद पर! उन आंखों की नमी ने बताया खेल रहा है चंlद कुछ वक्त के लिए, चहता है देखना हौसला हमारा, सब्र हमारा,और मुस्कान जो मिलती है पानी पीने पर, बहुत दिनो से प्यासे को!! घबरा गया है चंदा, हकिकत वैसी ना लगे तो तो क्या करेगा! सदियों से देख,सुन रहा है, चाँद सा रोशन चेहरा!! चलो मुस्कुरा लेने दो, हंस लेने दो, दौड़ने दो,कहां जाएगा बचपन का मामा है यौवन का प्यार साथ रहने वाले इसके सितारे तो रहे ही है हमारे अपने! खोज ही लेंगें इस तक पहुंचने का रास्ता है इससे तो हमारा छुटपन से वास्ता!! पोछ लगे अश्रु ,फिर उठेगे,फिर चलेंगे और अबकी हक ही जमा लेंगे अपना चाँद पर!! है इससे तो हमारा छुटपन से वास्ता!! पोछ लगे अश्रु ,फिर उठेगे,फिर चलेंगे और अबकी हक ही जमा लेंगे अपना चाँद पर!!