*📝“सुविचार"*📚 ✍🏻 *“14/9/2021”*🖋️ 📘 *“ मंगलवार”*✨ इस “संसार” का सबसे बड़ा “सुख” क्या है ? कोई कहेगा अपने “लक्ष्य को पूर्ण करना”, कोई कहेगा “धन का उपार्जन करना”, कोई कहेगा “निद्रा” ही सबसे बड़ा सुख है, कोई कहेगा “भूमि प्राप्त करना”, कोई कहेगा “माता के हाथ से खाना खाना” आदि इत्यादि। किंतु यदि मैं आपको “सत्य” कहुँ तो इस “संसार” का सबसे बड़ा “सुख” है “सेवा करना”, कभी किसी की “सेवा” करके देखिए अपने से और किसी और “मनुष्य” से “आशीष”(आशीर्वाद) प्राप्त करने में ही सुख है,आपकी “सेवाभाव” से जब भी कोई “मनुष्य” अपनी “अंतरात्मा” से आपको “आशीर्वाद” देता है तो उससे बड़ा “सुख” और कोई नहीं, “नर की सेवा” ही “नारायण की सेवा” है,“निष्काम सेवा” ही सबसे बड़ा “सुख” है तो अपने भीतर भी “सेवा” का ये भाव जगाइए। जिस “सुख” की मैं बात कर रहा हूं उसे एक बार “अनुभव” तो करके देखिए “सुख” और “प्रसन्नता” की अनुभूति अवश्य होगी। *अतुल शर्मा🖋️📝* ©Atul Sharma *📝“सुविचार"*📚 ✍🏻 *“14/9/2021”*🖋️ 📘 *“ मंगलवार”*✨ #“संसार” #“सुख”