Nojoto: Largest Storytelling Platform

ए जिंदगी तू मुझे प्यारी हैं ।। खुद से उम्मीद और घर

ए जिंदगी तू मुझे प्यारी हैं ।।
खुद से उम्मीद और घरवालों की जिम्मेदारी हैं
दोस्तों के महफ़िल मैं हमेशा जूमना बेकरारी हैं
ऑफिस के आठ घँटे हरदिन मेहनत करना वफादारी हैं ।
ए जिंदगी तू मुझे प्यारी हैं ।।
बचपन की यादों को सिमटकर लेना और
नये कामों को जज्बातों मैं ना डुबोना यह होशीयारी हैं
आनेवाले वक्त मैं नये लोग ओर रिश्ते सोच समजकर बनाना यह एक खुद्दारी हैं ।
ए जिंदगी तू मुझे प्यारी हैं ।।
भूतकाल से सीख लेकर अपना वतर्मान अच्छे से चले और भविष्य मैं दिक्क़ते ना आए इस बात की हमेशा तैयारी हैं।
ए जिंदगी तू मुझे प्यारी हैं ।।
माँ बाबा मैं भगवान देखकर
दिन की शुरुवात उनके चरणों मैं माथा टेककर
घर से निकलना यह रीत ही न्यारी हैं।
अपने मित्र प्रिय जनो से अच्छे से रहना
समय निकालकर समय देना भी अलग दुनियादारी है।
ए जिंदगी तू मुझे प्यारी हैं ।।
दिन ढल जाए तब घर आना परिवार संग वक्त बिताना
थाली मैं जो परोसा हो वह खुशी से खाना 
तकिया चादर ओढ़े सो जाना 
समय का कार्यकाल जारी हैं।
कैसी भी हो मगर ए जिंदगी तू मुझे प्यारी हैं... तू मुझे प्यारी हैं... ।।

©Nagesh Ballal #selfobsessed #selfexpressed #selfmadelines
ए जिंदगी तू मुझे प्यारी हैं ।।
खुद से उम्मीद और घरवालों की जिम्मेदारी हैं
दोस्तों के महफ़िल मैं हमेशा जूमना बेकरारी हैं
ऑफिस के आठ घँटे हरदिन मेहनत करना वफादारी हैं ।
ए जिंदगी तू मुझे प्यारी हैं ।।
बचपन की यादों को सिमटकर लेना और
नये कामों को जज्बातों मैं ना डुबोना यह होशीयारी हैं
आनेवाले वक्त मैं नये लोग ओर रिश्ते सोच समजकर बनाना यह एक खुद्दारी हैं ।
ए जिंदगी तू मुझे प्यारी हैं ।।
भूतकाल से सीख लेकर अपना वतर्मान अच्छे से चले और भविष्य मैं दिक्क़ते ना आए इस बात की हमेशा तैयारी हैं।
ए जिंदगी तू मुझे प्यारी हैं ।।
माँ बाबा मैं भगवान देखकर
दिन की शुरुवात उनके चरणों मैं माथा टेककर
घर से निकलना यह रीत ही न्यारी हैं।
अपने मित्र प्रिय जनो से अच्छे से रहना
समय निकालकर समय देना भी अलग दुनियादारी है।
ए जिंदगी तू मुझे प्यारी हैं ।।
दिन ढल जाए तब घर आना परिवार संग वक्त बिताना
थाली मैं जो परोसा हो वह खुशी से खाना 
तकिया चादर ओढ़े सो जाना 
समय का कार्यकाल जारी हैं।
कैसी भी हो मगर ए जिंदगी तू मुझे प्यारी हैं... तू मुझे प्यारी हैं... ।।

©Nagesh Ballal #selfobsessed #selfexpressed #selfmadelines