तुम चाहोगे तो पत्थर में भी मूरत उभार लोगे। उसमें रंग भरोगे और फिर सूरत निखार लोगे। अगर चले तुम दिल में चाहत का जुनून लेकर! मेरा दावा है कि कंकर में भी शंकर उतार लोगे। तुम प्यार से मिट्टी को भी चन्दन बनाके छोड़ोगे। सानकरके एहसास उसमें बंधन नए तुम जोड़ोगे। तुम करोगे कारीगरी मेहनत से सावधान होकर! नायब नमूना बनाके तुम ही सारे रिकार्ड तोड़ोगे। 🎀 Challenge-259 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है। 🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। 8 पंक्तियों में अपनी रचना लिखिए।