Nojoto: Largest Storytelling Platform

# 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के | Hindi Video

42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सभागार  में  आयोजित हुई प्रतिपक्ष नेपाल के साथ जिला स्तरीय समन्वय बैठक*  
 20.01.2024 को कार्यवाहक कमांडेंट श्री राज रंजन के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल 42वीं वाहिनी, बहराइच -I के प्रांगण में श्रीमति मोनिका रानी, जिलाधिकारी बहराइच की अध्यक्षता में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया |  बैठक के दौरान आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में  माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री ऊ.प्र. सरकार व अन्य महानुभावों के आगमन का प्रस्तावित कार्यक्रम तथा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर सीमा क्षेत्र में चौकसी व सतर्कता बरतने के लिए सभी सहयोगी संस्थाओ एवं नेपाल के सशस्त्र बलो को समन्वय के साथ कार्य करने तथा किसी भी सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली घटना को कारित होने से रोकने हेतु असमाजिक एवं आपराधिक तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगाना । मन्दिर और मस्जिदो की सुरक्षा सुनिश्चित करना । सोशल मीडिया पर निगरानी रखना । 22 जनवरी को निकलने वाली शोभायात्रा के मार्ग की सुरक्षा व निगरानी । जंगल के पैदल रास्तो पर विशेष चौकसी बरतना । स-समय आसूचना साझा करना इत्यादि बिन्दुओं पर चर्चा हुई | बैठक के दौरान जनपद बहराइच से श्रीमति वृंदा शुक्ला पुलिस अधीक्षक बहराइच,श्री अजीत प्रताप सिंह,प्रभागीय वनाधिकारी तथा मित्र राष्ट्र नेपाल से श्री श्रवण कुमार पोखरेल,CDO बांके,श्री सुभाष चन्द्र बोरा, पुलिस अधीक्षक बांके, श्री बिकास श्रेष्ठा Dy SP, APF 30वीं वाहिनी बांके, श्री वेद प्रसाद खरेल,CDO बर्दिया, श्री सुधीर राज साही, पुलिस अधीक्षक बर्दिया नेपाल ने भाग लिया |साथ ही सशस्त्र सीमा बल के श्री अतुल कार्की,कमांडेंट,70वीं वाहिनी, श्री कैलाश चंद रमोला,कमांडेंट,59वीं वाहिनी,श्री पार्थ सारथी रॉय,उप कमांडेंट,42वींवाहिनी ,श्री दिलीप कुमार,उप कमांडेंट,42वीं वाहिनी तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे |
ravendra1662

Ravendra

New Creator
streak icon6

42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सभागार में आयोजित हुई प्रतिपक्ष नेपाल के साथ जिला स्तरीय समन्वय बैठक* 20.01.2024 को कार्यवाहक कमांडेंट श्री राज रंजन के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल 42वीं वाहिनी, बहराइच -I के प्रांगण में श्रीमति मोनिका रानी, जिलाधिकारी बहराइच की अध्यक्षता में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया | बैठक के दौरान आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री ऊ.प्र. सरकार व अन्य महानुभावों के आगमन का प्रस्तावित कार्यक्रम तथा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर सीमा क्षेत्र में चौकसी व सतर्कता बरतने के लिए सभी सहयोगी संस्थाओ एवं नेपाल के सशस्त्र बलो को समन्वय के साथ कार्य करने तथा किसी भी सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली घटना को कारित होने से रोकने हेतु असमाजिक एवं आपराधिक तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगाना । मन्दिर और मस्जिदो की सुरक्षा सुनिश्चित करना । सोशल मीडिया पर निगरानी रखना । 22 जनवरी को निकलने वाली शोभायात्रा के मार्ग की सुरक्षा व निगरानी । जंगल के पैदल रास्तो पर विशेष चौकसी बरतना । स-समय आसूचना साझा करना इत्यादि बिन्दुओं पर चर्चा हुई | बैठक के दौरान जनपद बहराइच से श्रीमति वृंदा शुक्ला पुलिस अधीक्षक बहराइच,श्री अजीत प्रताप सिंह,प्रभागीय वनाधिकारी तथा मित्र राष्ट्र नेपाल से श्री श्रवण कुमार पोखरेल,CDO बांके,श्री सुभाष चन्द्र बोरा, पुलिस अधीक्षक बांके, श्री बिकास श्रेष्ठा Dy SP, APF 30वीं वाहिनी बांके, श्री वेद प्रसाद खरेल,CDO बर्दिया, श्री सुधीर राज साही, पुलिस अधीक्षक बर्दिया नेपाल ने भाग लिया |साथ ही सशस्त्र सीमा बल के श्री अतुल कार्की,कमांडेंट,70वीं वाहिनी, श्री कैलाश चंद रमोला,कमांडेंट,59वीं वाहिनी,श्री पार्थ सारथी रॉय,उप कमांडेंट,42वींवाहिनी ,श्री दिलीप कुमार,उप कमांडेंट,42वीं वाहिनी तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे | #न्यूज़

72 Views