Nojoto: Largest Storytelling Platform

Autumn ये पत्तों , पेड़ की टहनियों से , जुदा होन

Autumn ये पत्तों ,  पेड़ की टहनियों से ,
 जुदा होने का मौसम है ।
उन्हें तन्हा छोड़ दे क्योकि ये , 
 हवाओं से इश्क लड़ाने का मौसम है ।।

 नम की आंखों से गम झांकती ये ,
 टहनियों के वीराने का मौसम है ।
जो शाख से टूटकर जा चुके , 
अब उन्हें भुलाने का ये मौसम है ।।

गर्म हवाओं से दूर ये ,
 सर्द हवाओं का ये मौसम है ।
तु बहार ए वफ़ा की न फिक्र कर ,
ये बेवफाओं का ये मौसम है ।।


वो जो हमसे बंधन को तोड़ कर जा चुके ,
उनके मिट जाने का ये  मौसम है ।
जाने भी दो अब बहारो से कोंपले फूटेगी शाख पर ,
सोचकर जश्न मनाने का ये  मौसम है ।।

ये पतझड़ है ।

©Shivkumar
  #autumn #पतझड़ #पतझड़ #Nojoto 


ये पत्तों ,  पेड़ की टहनियों से ,
 जुदा होने का #मौसम  है ।
उन्हें तन्हा छोड़ दे क्योकि ये , 
 हवाओं से #इश्क  लड़ाने का मौसम है ।।

#autumn #पतझड़ #पतझड़ Nojoto ये पत्तों , पेड़ की टहनियों से , जुदा होने का #मौसम है । उन्हें तन्हा छोड़ दे क्योकि ये , हवाओं से #इश्क लड़ाने का मौसम है ।। #कविता #बंधन #जश्न #शाख

108 Views