writing quotes in hindi अच्छी पुस्तक सच्चे मित्रो की भांति नि:स्वार्थ होती है, जो कुछ हो पास उसके, वो सब कुछ अपने मित्रो पर ही वार देती है, नही है करती बदले में कुछ भी अपेक्षा, तब भी पीढ़ी दर पीढ़ी की ज़िंदगियाँ सवार देती है, हमने भी सम्मान दिया है पुस्तक को गुरु जितना, जैसे चमके आसमान में कोई जुगनू तारा बनके जितना, इसीलिए शायद हमारी पीढ़ी ने पुस्तक को इतना सम्मान दिया, कहते थे जो पुस्तक को कागज़ का पुलिंदा, हमने भी उस पुस्तक को आज पवित्र माँ सरस्वती देवी सा सम्मान दिया, जब कभी ग़लती से मेरी पुस्तक नीचे गिर जाया करती थी, उठा कर उस पुस्तक को श्रद्धा- आदरपूर्वक, माथे से मेरी आत्मा लगाया करती थी, शैक्षणिक सत्र समाप्त हो जाने पर भी, पुस्तक को बेचा नही जाता था, अपितु ज़रूरतमंद समझ, किसी विद्यार्थी को सौप दिया जाता था, वक्त वक्त के साथ कई चीजों के सम्मान और स्थान बदल गए, बच्चे तो थे लेकिन हम बात समझ गए, जो पुस्तक थी मेरे हाथों में, उस पुस्तक को अनुभवी अध्यापक और विद्ववानों ने तैयार किया, चलो उठा लो पुस्तक बच्चो अपने हाथों में, सवर जाएगा भविष्य पढ़ कर हम सबका इन किताबो से...! ✍️.✍️.✍️ "Written:-by @ Umesh kumar" ©Umesh kumar #एक पुस्तक