कुछ लोग सिर्फ इंग्लिश बोलकर ही अपने आप को सब कुछ समझ लेते हैं 4 शब्द क्या इंग्लिश के सीख लिए सारा दिन बड़बड़ करते हैं माना कि तुम थोड़ा ज्यादा इंग्लिश सीख गए लेकिन अपनी मातृभाषा को तुम कैसे भूल गए इंग्लिश सीख कर तुमको एक पल में अभिमान हो गया सामने वाला कौन है तुम यह भी भूल गए अगर किसी को नहीं आती इंग्लिश तो क्यों उसे नीचा दिखाते हो अगर नहीं आती तुम्हारी इंग्लिश समझ उसको तो उस पर ही दोष लगाते हो नहीं मिल पाया समय उनको तुम जैसी पढ़ाई का उसमें उसका कोई दोष नहीं यह बात तुम क्यों नहीं समझ पाते हो माना आज की लाइफ में इंग्लिश बहुत महत्व है पर उसे वही इस्तेमाल करो जहां उसकी जरूरत है English