Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ इस तरह हमने KK को सुना है, के ज़िंदगी के हर मो

कुछ इस तरह हमने KK को सुना है,
के ज़िंदगी के हर मोड़ पर हमने KK को जिया है। 

जब भी दोस्तों की याद आती तो "यारों दोस्ती" सुन लेते।
जब दोस्तों से बिछड़ने का समय आता तो "हम रहे या ना रहे कल" गा लेते। 

जब प्यार में पडते तो "आंखों में तेरी अजब सी अजब सी अदाएं" सुनते थे, 
और दिल टूट जाये तो "तडप तडप" सुन लेते। 

GF ने धोखा दिया तो "सच केह रहा है दीवाना" Playlist में नंबर 1 था,
और "दिल इबादत" तो गाना नंबर 2 था। 

जब जिंदगी में उदासी आ जाती तो "दर्द में भी ये लब" रातभर सुनते रहते।
और फ़िर से प्यार हो जाता तो "जरा सी दिल में दे जगह तू" गुनगुनाते ही जाते। 

अस्सल में KK गाना नहीं हमारे दिल की feelings गाते थे, 
अब क्या बताऊँ, उनके break-up songs सुनकर कितना रोते थे। 

गानों का क्या है, कितने ही आते जाते रहते हैं।
दरअसल ऐसे लोग मरते नहीं, अपनी कला से जिंदा रहते हैं, 

#kk #kkthelegend #ripkk

©Nitin Ganage #ripkk #rip #legendkk

#candle
कुछ इस तरह हमने KK को सुना है,
के ज़िंदगी के हर मोड़ पर हमने KK को जिया है। 

जब भी दोस्तों की याद आती तो "यारों दोस्ती" सुन लेते।
जब दोस्तों से बिछड़ने का समय आता तो "हम रहे या ना रहे कल" गा लेते। 

जब प्यार में पडते तो "आंखों में तेरी अजब सी अजब सी अदाएं" सुनते थे, 
और दिल टूट जाये तो "तडप तडप" सुन लेते। 

GF ने धोखा दिया तो "सच केह रहा है दीवाना" Playlist में नंबर 1 था,
और "दिल इबादत" तो गाना नंबर 2 था। 

जब जिंदगी में उदासी आ जाती तो "दर्द में भी ये लब" रातभर सुनते रहते।
और फ़िर से प्यार हो जाता तो "जरा सी दिल में दे जगह तू" गुनगुनाते ही जाते। 

अस्सल में KK गाना नहीं हमारे दिल की feelings गाते थे, 
अब क्या बताऊँ, उनके break-up songs सुनकर कितना रोते थे। 

गानों का क्या है, कितने ही आते जाते रहते हैं।
दरअसल ऐसे लोग मरते नहीं, अपनी कला से जिंदा रहते हैं, 

#kk #kkthelegend #ripkk

©Nitin Ganage #ripkk #rip #legendkk

#candle
nitinganage4177

Nitin Ganage

New Creator