Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस महामारी इस करोना काल में भी कुछ लोग अगर अपना फा

इस महामारी इस करोना काल में भी कुछ लोग अगर अपना फायदा देख रहे यह बहुत ही शर्म की बात है । 
अभी हमें सरकार - सरकार ना खेलकर एक दूसरे के बारे में सोचना चाहिए , एक दूसरे को इस विपदा से बाहर निकालने का सोचना चाहिए । 
कुछ तो शर्म करो कुछ तो अपनी इंसानियत के बारे में भी सोचो यहां नहीं तो ऊपर भी तुम्हें जवाब देना होगा ।
लोगों को ऑक्सीजन नहीं लोगों को इंजेक्शन नहीं लोग तिल तिल कर के मर रहे हैं , उसमें भी तुम अपना फायदा सोच रहे  ।
यह कैसी इंसानियत यह कैसे  तुम , तुम अगर लोगों की मदद नहीं कर सकते तो लोगों के लिए चीजें और भ्यावक मत बनाओ ।
इस समय अपना फायदा ना देखो  और उनके फायदे के बारे में सोचो जो  सब कुछ बेच - बेच कर तुम्हारे पास आ रहे हैं । 
कुछ लोगों की वजह से यह विपदा आन पड़ी है , माना हमारी भी गलती थी कुछ ढीलाई हमने भी की जो इतनी बड़ी मुसीबत आन पड़ी ।
माना अब जो गलती हो गई उसमें तुम अपनी और गलती ना लगाओ , चीजों को यही सुधरने दो उसे और बड़ा ना बनाओ । 
यह कैसी विपदा और यह कैसा करोना काल ।

©Short And Sweet Blog #lockdown2021 #कोविड19 #HelpOthers #helping
इस महामारी इस करोना काल में भी कुछ लोग अगर अपना फायदा देख रहे यह बहुत ही शर्म की बात है । 
अभी हमें सरकार - सरकार ना खेलकर एक दूसरे के बारे में सोचना चाहिए , एक दूसरे को इस विपदा से बाहर निकालने का सोचना चाहिए । 
कुछ तो शर्म करो कुछ तो अपनी इंसानियत के बारे में भी सोचो यहां नहीं तो ऊपर भी तुम्हें जवाब देना होगा ।
लोगों को ऑक्सीजन नहीं लोगों को इंजेक्शन नहीं लोग तिल तिल कर के मर रहे हैं , उसमें भी तुम अपना फायदा सोच रहे  ।
यह कैसी इंसानियत यह कैसे  तुम , तुम अगर लोगों की मदद नहीं कर सकते तो लोगों के लिए चीजें और भ्यावक मत बनाओ ।
इस समय अपना फायदा ना देखो  और उनके फायदे के बारे में सोचो जो  सब कुछ बेच - बेच कर तुम्हारे पास आ रहे हैं । 
कुछ लोगों की वजह से यह विपदा आन पड़ी है , माना हमारी भी गलती थी कुछ ढीलाई हमने भी की जो इतनी बड़ी मुसीबत आन पड़ी ।
माना अब जो गलती हो गई उसमें तुम अपनी और गलती ना लगाओ , चीजों को यही सुधरने दो उसे और बड़ा ना बनाओ । 
यह कैसी विपदा और यह कैसा करोना काल ।

©Short And Sweet Blog #lockdown2021 #कोविड19 #HelpOthers #helping