आजादी का अमृत महोत्सव मना रहें हैं आज हम ,जश्न अपनी आजादी का तिरंगे को कर सलाम ,करें स्वागत हम इसका इन वर्षों के दरम्यान हमने काफी कुछ सीखा है कितने दुश्मन को माफ किया,कितनों को ठोंका है तमाम व्यवधान आए-गए पर हौसला न डिगा है जमीं तो जमीं हमने आसमां में भी तिरंगा लहराया है हमारी ताकतों का अब विदेशों में भी खौफ है क्या यू एन क्या आसियान सब जगह हमारे धाक हैं वतन की अस्मिता पर अब हम आँच न आने देंगे सर कट जाए धड़ लेकर अंतिम क्षण तक लड़ेंगे अपनी आने वाली पीढ़ी को भी हमें यह बताना होगा जिस मिट्टी पर जन्म लिया है उसका कर्ज चुकाना होगा । ©S@quotes #azadikaamritmahotsav #75independenceday #India2021 Sharmila Singh