Nojoto: Largest Storytelling Platform

White देश के नन्हे भविष्य को, गली-गली से गुजरते द

White देश के नन्हे भविष्य को, 
गली-गली से गुजरते देखा है ...
उनकी भोली आंखों में 
भूख- प्यास को तड़पते देखा है...
 नंगे पैर, फटे कपड़ों में, 
जिंदगी को सूखते देखा है ...
किताबों को उनके सामने 
यूं लाचार खड़े देखा है.... 
खेलकूद को भूल, एक-एक 
रोटी के लिए तड़पते देखा है... 
बड़ी-बड़ी जिम्मेदारियों के सामने,
नन्हे  कंधों को झुकते देखा है.... 
आज मैंने उगते सूरज को,
 समय से पहले ही डूबते देखा है....

©Sudha  Betageri #sudha
White देश के नन्हे भविष्य को, 
गली-गली से गुजरते देखा है ...
उनकी भोली आंखों में 
भूख- प्यास को तड़पते देखा है...
 नंगे पैर, फटे कपड़ों में, 
जिंदगी को सूखते देखा है ...
किताबों को उनके सामने 
यूं लाचार खड़े देखा है.... 
खेलकूद को भूल, एक-एक 
रोटी के लिए तड़पते देखा है... 
बड़ी-बड़ी जिम्मेदारियों के सामने,
नन्हे  कंधों को झुकते देखा है.... 
आज मैंने उगते सूरज को,
 समय से पहले ही डूबते देखा है....

©Sudha  Betageri #sudha