गरीबी ©आराधना (अनुशीर्षक जरूर पढ़ें ) हम सब जानते है कि विकासशील देशों में बहुत ग़रीबी होती है ,रोजमर्रा की तरह बाजार गई थी तब ये दृश्य देख मेरा हृदय द्रवित हो उठा , अपना सब कुछ छोड़ छाड़ के पापी पेट के लिए कभी यहाँ तो कभी वहाँ इन लोगो को गुजारा करना पड़ता है । भारत देश में अब भी ऐसे कई सारे लोग है जो सड़कों पर रहकर अपना गुजारा कर लेते है । एक समय के भोजन के लिए पूरा दिन भीख मांगना , कठिन परिश्रम करना पड़ता है । उनके बच्चों का पाठशालाओ में दाखिला नही होता और उनकी इच्छा होते हुए भी वो पाठशाला जाने में असमर्थ है और जाते भी है तो छह महीने या एक साल में ही छोड़ देते है इस का कारण है सिर्फ गरीबी । गरीबी रेखा के नीचे रहनेवाले लोग गंदी हालात में रहते है और बीमारियों , अन्य कई रोग के शिकार बनते जाते है । गरीबी रेखा के नीचे रहनेवाले लोगो के लिए जीवित रहना ही एक चुनौती है । साथ साथ ख़राब सेहत , शिक्षा की कमी और बढ़ती गरीबी का चक्र चलता रहता है । भारत में गरीबी बहुत व्यापक है । देश में गरीबों की संख्या पर विभिन्न अनुमान है आधिकारिक आंकड़े की माने तो भारत देश की ३७ % प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा के नीचे है । हमारे देश में महंगाई दर में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है , गरीबी एक बीमारी की तरह है जिससे अन्य समस्याएं उत्पन्न होती है , जैसे अपराध , धीमा विकास और आदि कई कारण इससे जुड़े हुए है । अनुमान है कि सन २०२६ तक भारत की आबादी १.५ बिलियन तक हो सकती है , भारत की आबादी जिस तेजी से बढ़ रही है उसी तेजी से भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ नही रही , इस का नतीजा होगा युवक -युवतियों को नौकरियों की कमी । यदि नौकरियों की संख्या नही बढ़ाई तो गरीबों की संख्या बढ़ती जाएगी । हमारे दिन में कुशल और अकुशल कारीगर बहुत है । पूरे दिन मेहनत करनेवाले कुशल , अकुशल कारागिर को कम पैसे में काम करने के अलावा कोई विकल्प नही होता है । मेरा अनुरोध है कि इस कुशल और अकुशल कारीगरों के लिए न्यूनतम मजदूरी के मानक बनाना चाहिए और इसके साथ ही भारत सरकार को यह निश्चित करना चाहिए कि इनका पालन ठीक तरह से हो और हर व्यक्ति को स्वास्थ जीवन जीने का अधिकार है इसलिए भारत देश से गरीबी ख़त्म होना जरूरी है । • •©आराधना • #meri_aapbeeti_ #aaruSwrites #ishqbanaras #aabha_writes #bhartiya_naari #sadhana_vinayak_ingle #shabdanchal #banarasiya #hindipanktiyaan #hindi #2panktiyaan #write #kavita #poetry #twoliners #loveforwriting #hindifans #hindilove #hindifollowers #instapoem #writersofinstagram #zindagigulzarhai #doalfaaz #hindinama #hindisahitya #sahitya #ankahealfaaz #panktiyaan