जापान ऐसा देश जो अपने भविष्य को लेकर कितना सतर्क है कि अपने देश का एक भी बच्चे का भविष्य अँधेरे मे नही देख सकता है,,और जापान सरकार ने "एक बालिका के लिये लगाई ट्रेन जो उसके अंदर जापान की तकनीकी के विकास का पायदान समझती है,,,,,,,हम ऐसे देश मे जहाँ की शिक्षा व्यवस्था का कोई महत्व नही बच्चे पढे या नही ,,,,, डॉक्टर ढंग के बने या नही इंजिनियर बने या नही,,,,, शिक्षा केवल व्यवसाय बनकर रह गया,,,,,,आज इसका परिणाम देखने को मिलता है,,हर लोग विदेशी की चाह रखते है,,,,,,,अत हमे पहले शिक्षा पर ध्यान देना चाहिये,,,, शिक्षा व शिक्षक ही सबके जनरेटर होते है,,,,,,अत हमे पहले उन पर सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिये,,,,,,,,,,,,,ओ एम जे,,,