Nojoto: Largest Storytelling Platform

जन्म लियो माधव लल्ला.. शोर मचा चारों ओर.. यशोदा

जन्म लियो माधव लल्ला.. 
शोर मचा  चारों ओर.. 
यशोदा गोद में खेलें नंदलाला, 
 हुआ सारा गोकुल अंजोर..

 पूतना का वध किये बाल श्यामसुंदर,
 श्रापित देवों को दिया मुक्तिदान,
मुख में ब्रम्हांड दिखाया बाल क्रीड़ा में..
कृष्ण दिव्यता से यशोदा भी अंजान... 

माखन मिश्री खूब मन भावे, 
यशोदा माँ को लाला बड़ा सतावे,
जन और पशु ,देव सब रिझ जावें..
गोपाल जब मन्मुग्ध बंशी बजावें...

कालिया फन पे नाचें गिरधारी,
गोवर्धन को कनिष्ठा से उठावे..
राधा प्रेम में डूबे ऐसे बृजमोहन, 
गोपियों के संग संग रास रचावें ..

लीला अनंत हैं महा प्रभु की,
कंश के पापों से मुक्त की धरती.., 
महाभारत युद्ध में द्वारकाधीश, 
मित्र धर्म निभाने बने सारथी..

आओ जन्माष्टमी उत्सव मनायें, 
 राधे कृष्णा जप हृदय रमायें..
दीन हीन के कष्ट हरें मुरारी.. 
बस इतनी सी विनती हमारी...
🌼   राधे- राधे 🙏  🌼

©Chanchal's poetry
  #krisnajanmastami
#govinda
#krishna
#krishnaleela 
#kanha
#krishnapoem