*✍🏻“सुविचार"*📝 📘*“19/5/2021”*📚 🌫️🌧️ *“बुधवार”*🌫️🌧️ “धर्म” वो जो “मनुष्य” को अन्य “मनुष्य” के साथ, समस्त “सृष्टि” के साथ “आनंद” के साथ “जीना” सिखाता है, इसलिए तो कभी आप किसी “धार्मिक स्थान” पर जाते है,उस “धर्म के स्थान” पर जाने के पश्चात हमें “शांति” की “अनुभूति” होती है, अगर “व्यक्ति” को “धर्म” का “ज्ञान” हो तो इसका मतलब ये नहीं कि “व्यक्ति” “धर्म” के “मार्ग” पर चल ही पाएगा, इसलिए “जीवन” में दूसरा और सबसे महत्वपूर्ण “गुण” है जो “इंसान” में होना चाहिए, वो है “धर्मवीर” होना, यदि आप “धर्मवीर” है,“धर्म के मार्ग” पर चलते है तो आपको “शांति”,“आनंद”, “प्रसन्नता” और “सफलता” अवश्य मिलेगी... *“अतुल शर्मा 🖋️📝* *✍🏻“सुविचार"*📝 📘*“19/5/2021”*📚 🌫️🌧️ *“बुधवार”*🌫️🌧️ #“धर्म” #“मनुष्य”