Nojoto: Largest Storytelling Platform

जान है जहान है, दर्द में मजदूर संकट में किसान है,

जान है जहान है,
दर्द में मजदूर 
संकट में किसान है,
उस मध्यमवर्ग को भी कोई ले पूछ 
जो सबसे ज्यादा परेशान है.......

रोड पर बच्चा ले रहा है जन्म,
उम्मीदे सबकी हो गयी है खत्म,
कोई रोड पर मांग रहा है,
किसी के घर न पहुँच रहा रहम,
दोष है इल्जाम है,
दान दिखावा का तो बस नाम है
भूखा है पर मांग नही सकता,
अरे वही मध्यमवर्ग की पहचान है,
इसकी भी कोई लेले सुध,
जो सबसे ज्यादा परेशान है.....

कोई शिक्षक है तो नौकरीपेशा,
टैक्स,बिल,दान,हर महीने EMI देता
छात्र है युवा है बेरोजगार है,
इज्जत के चक्कर मे जान वो देता
ऑटो है,टैक्सी है,
छोटे छोटे दुकान है,
आज वही सबसे ज्यादा बदनाम है,
हमारी भी कोई कहानी ले सुन,
जो सबसे ज्यादा परेशान है
                ✍️Kundan Mayank #कोरोना 
#मध्यमवर्गीय
जान है जहान है,
दर्द में मजदूर 
संकट में किसान है,
उस मध्यमवर्ग को भी कोई ले पूछ 
जो सबसे ज्यादा परेशान है.......

रोड पर बच्चा ले रहा है जन्म,
उम्मीदे सबकी हो गयी है खत्म,
कोई रोड पर मांग रहा है,
किसी के घर न पहुँच रहा रहम,
दोष है इल्जाम है,
दान दिखावा का तो बस नाम है
भूखा है पर मांग नही सकता,
अरे वही मध्यमवर्ग की पहचान है,
इसकी भी कोई लेले सुध,
जो सबसे ज्यादा परेशान है.....

कोई शिक्षक है तो नौकरीपेशा,
टैक्स,बिल,दान,हर महीने EMI देता
छात्र है युवा है बेरोजगार है,
इज्जत के चक्कर मे जान वो देता
ऑटो है,टैक्सी है,
छोटे छोटे दुकान है,
आज वही सबसे ज्यादा बदनाम है,
हमारी भी कोई कहानी ले सुन,
जो सबसे ज्यादा परेशान है
                ✍️Kundan Mayank #कोरोना 
#मध्यमवर्गीय