Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे घर जाना है। मां के हाथ का खाना खाना है। पापा

मुझे घर जाना है।
मां के हाथ का खाना खाना है।
पापा की डांट खानी है।
भाई को चॉकलेट देकर अपने राज़ छुपाने है।
मुझे भी अपने घर त्यौहार मनाना है।
नाना के पास बैठकर नसीहत लेनी है।
दोस्तों से मोल फजीहत लेनी है।
महबूब की गली के चक्कर लगाने है
घर जाने के मेरे पास बहुत से बहाने है।
फोन में आग लगे ये सुने हुए अरसा होगया।

कुछ मजबूरियां ऐसी है कि मै घर नहीं जाऊंगा
चलो कोई बात नहीं इस बार भी अकेला रह जाऊंगा
तुम लोग आकर बताना अपने किस्से
मै अपना भी सूनापन सुनाऊंगा

vedaant hansabat #मुझे_भी_घर_जाना_है।
#vedaant_shayri
#nojoto
मुझे घर जाना है।
मां के हाथ का खाना खाना है।
पापा की डांट खानी है।
भाई को चॉकलेट देकर अपने राज़ छुपाने है।
मुझे भी अपने घर त्यौहार मनाना है।
नाना के पास बैठकर नसीहत लेनी है।
दोस्तों से मोल फजीहत लेनी है।
महबूब की गली के चक्कर लगाने है
घर जाने के मेरे पास बहुत से बहाने है।
फोन में आग लगे ये सुने हुए अरसा होगया।

कुछ मजबूरियां ऐसी है कि मै घर नहीं जाऊंगा
चलो कोई बात नहीं इस बार भी अकेला रह जाऊंगा
तुम लोग आकर बताना अपने किस्से
मै अपना भी सूनापन सुनाऊंगा

vedaant hansabat #मुझे_भी_घर_जाना_है।
#vedaant_shayri
#nojoto