रास्ते कभी भी कहीं नहीं जाते फिर भी मुशाफिरों को मंजिल तक पहुंचाते, कुछ दरख्त लगे होते हैं किनारे पर, पर छांव हमेशा रास्ते तक पहुंचाते, रास्ते रास्ते सिर्फ रास्ते ही नहीं होते, अब किसी के किसी से कोई वास्ते ही नहीं होते जिन रास्तों पर हम चलना चाहते हैं दरअसल वो सही रास्ते ही नहीं होते रास्ते रास्ते कभी भी किसी के लिए बंद नहीं होते, प्रयास करने वाले मुसीबत से तंग नहीं होते, अब उन रास्तों पर दिन रात तो होते हैं, अब हम उन रास्तों पर संग नहीं होते। रास्ते ©Manoj Devdutt galib ke shahar agra se raste poetry by Manoj Devdutt galib ke Shahar Agra se #रास्ते #shayri #najoto #Raste #Baste #khayal #ManojMithileshQuotes Like share comment and follow me 🤗😊