Nojoto: Largest Storytelling Platform

सीखा कहाँ से? ये हुनर तूने सीखा कहाँ से? सब से ह

सीखा कहाँ से?

ये हुनर तूने सीखा कहाँ से? 
सब से हँसकर मिलना सीखा कहाँ से? 

लोग सब भूल जाते हैं अगले ही पल,
तूने उम्र भर याद रखना सीखा कहाँ से?

तूने मेरे लिए क्या क्या नहीं किया!
जाने यूँ गिनती करना मैंने सीखा कहाँ से? 

अमूल मोती गोया तू सखा मेरा,
हीरे से कोयला बनाना तूने सीखा कहाँ से?

माँ-बाप तू, तू ही भाई मेरा,
तुझसे ज़िद करना मैंने सीखा कहाँ से?

तू ईश्वर, तू ही मालिक, मैं दासी तेरी,
फ़िर अपनापन जताना मैंने सीखा कहाँ से? 

नीना झा

©Neena Jha
  #DiyaSalaai
#neverendingoverthinking #नीना_झा #जय_श्री_नारायण

जय माँ शारदे 🙏