अनार का रस नहीं अनार के पत्ते भी बालों का झड़ना रोक सकते हैं।अनार के पत्तों का रस 1 लीटर तथा पत्तों की लुगदी 100 ग्राम लेकर आधा लीटर सरसों के तेल में मिलाकर पकायें, जब तेल ही बचे तो उसे उतार कर छान लें और शीशी में रख लें, इसका प्रयोग गंजेपन के लिए करने पर बाल उगने लगते हैं, यदि बाल झ़ड़ रहें हों तो उनका झ़ड़ना रुक जाता है। बाल झड़ने के घरेलू नुस्ख़े हर इंसान पर अलग-अलग मात्रा में काम असर करते हैं।
फॉलो Mumalsodha Sodha
https://www.momspresso.com/parenting/mannata-ayurvedika-upachara-dila-se-heldi/article/balom-ko-jhadane-se-rokane-ke-gharelu-upaya