Nojoto: Largest Storytelling Platform

अम्बेडकर का नाम लेने के लिए बहुत ताकत और साहस की

अम्बेडकर का नाम लेने के लिए बहुत ताकत 
और साहस की जरूरत होती है ।
 उनको मानना उनके नक्शे कदम पर चलना
 कायरों के बस की बात नहीं है।
वो शूरवीरों का काम है।
मुझे बहुत अफसोस होता है
 जब कुछ पलू पढ़े - लिखे लोग कहते है
 अम्बेडकर का नाम लेने से तुम्हारा कल्याण नही होगा
 सब कुछ तो ऊपर वाला करता है| 
अरे! तुम्हारे पूर्वज मरे हुए पशुओं की
 खाल की रंगाई का काम करते थे 
मेला ढोते थे तब उनके रहने के हिस्से में 
सिर्फ गंदगी आयी 
। बाबा साहेब ने तुमको उस किचड़ से 
निकालकर कलम हाथ में दे दी 
तुम्हें समानता का हक दे दिया 
और क्या चाहते हो तुम अम्बेडकर से ।
ये हक और अधिकार 
तुम्हारा ऊपर वाला तो देने नही आया ।
अनपढ़ लोग अगर बाबा साहेब को समझ नहीं पाते
 तो समझ आता है
 पर ये पढ़े लिखे महा गंवार जब ऐसी बाते करते है
 तो तब उन पर बस एक बात आती है वो है  "लालत"

©कौशल #अम्बेडकर
अम्बेडकर का नाम लेने के लिए बहुत ताकत 
और साहस की जरूरत होती है ।
 उनको मानना उनके नक्शे कदम पर चलना
 कायरों के बस की बात नहीं है।
वो शूरवीरों का काम है।
मुझे बहुत अफसोस होता है
 जब कुछ पलू पढ़े - लिखे लोग कहते है
 अम्बेडकर का नाम लेने से तुम्हारा कल्याण नही होगा
 सब कुछ तो ऊपर वाला करता है| 
अरे! तुम्हारे पूर्वज मरे हुए पशुओं की
 खाल की रंगाई का काम करते थे 
मेला ढोते थे तब उनके रहने के हिस्से में 
सिर्फ गंदगी आयी 
। बाबा साहेब ने तुमको उस किचड़ से 
निकालकर कलम हाथ में दे दी 
तुम्हें समानता का हक दे दिया 
और क्या चाहते हो तुम अम्बेडकर से ।
ये हक और अधिकार 
तुम्हारा ऊपर वाला तो देने नही आया ।
अनपढ़ लोग अगर बाबा साहेब को समझ नहीं पाते
 तो समझ आता है
 पर ये पढ़े लिखे महा गंवार जब ऐसी बाते करते है
 तो तब उन पर बस एक बात आती है वो है  "लालत"

©कौशल #अम्बेडकर