Nojoto: Largest Storytelling Platform

भक्ति रस - भजन स्वप्न सुनहरे सच करना मेरे राम, (r

भक्ति रस - भजन

स्वप्न सुनहरे सच करना मेरे राम, (repeat @5)
पथ पथ उन्नति के सजाना सोपान,
डगमग ना हो जाऊं इन राहों में,
पग पग देते रहना शक्ति बलवान ।

विचलित न हो कोई मेरे अरमान,
नित नित अंतर्मन में गुँजाना सुकाम,
बिखर न जाऊं इस जग के मेले में,
पल पल रखना मेरी काया को थाम ।

कर्तव्य पालना का मिले मुझे ज्ञान,
नित नित हो कुशलता के नव निर्माण,
मतिभ्रमित न हो जाऊं जंजालों में,
पल पल रखना मेरे मन का ध्यान ।

सद्भाव प्रेम भरे ऊँची उड़ान,
पथ पथ संस्कारों की हो पहचान,
फिसल न जाऊं चुपड़ी बातों में,
पल पल जपाना मेरे मुख से राम ।

कवि आनंद दाधीच, भारत

©Anand Dadhich #रामभजन #rambhajan #kaviananddadhich #poetananddadhich #poetsofindia #hindi_poetry 

#NojotoRamleela
भक्ति रस - भजन

स्वप्न सुनहरे सच करना मेरे राम, (repeat @5)
पथ पथ उन्नति के सजाना सोपान,
डगमग ना हो जाऊं इन राहों में,
पग पग देते रहना शक्ति बलवान ।

विचलित न हो कोई मेरे अरमान,
नित नित अंतर्मन में गुँजाना सुकाम,
बिखर न जाऊं इस जग के मेले में,
पल पल रखना मेरी काया को थाम ।

कर्तव्य पालना का मिले मुझे ज्ञान,
नित नित हो कुशलता के नव निर्माण,
मतिभ्रमित न हो जाऊं जंजालों में,
पल पल रखना मेरे मन का ध्यान ।

सद्भाव प्रेम भरे ऊँची उड़ान,
पथ पथ संस्कारों की हो पहचान,
फिसल न जाऊं चुपड़ी बातों में,
पल पल जपाना मेरे मुख से राम ।

कवि आनंद दाधीच, भारत

©Anand Dadhich #रामभजन #rambhajan #kaviananddadhich #poetananddadhich #poetsofindia #hindi_poetry 

#NojotoRamleela