Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो भेदभाव की प्रवृति में, बात करें, उस व्यक्ति की

जो भेदभाव की प्रवृति में, बात करें,
उस व्यक्ति की सुनाई कोन करें,

जो सोच समझ के नहीं,
अपितु किसी के बहकाने मात्र से, एक छोटी सी
 बात के लिए राजनीति करें,
तो भला जिस व्यक्ति का नुकसान हुआ हैं, वो 
कब तक धीर धरे,
सुना भी उसका जाता हैं,
जो मान निभाता हैं,

झुका उसके सामने जाता हैं,
जो झुकाने से पहले खुद झुक जाता हैं,

बड़ा वो कहलाता हैं
जो राजा बन कर भी आम लोगों के बीच में बैठने
 से ना हिचकिचाता है।

जो बात की गहराई को समझ कर फैसला करें,
बात उनकी समझी जाती हैं,ना कि उनकी जो हमें बिना
 ओकाट वाले खानदान की बताती हैं,

©jyoti gurjar
  #भेदभाव