'तस्वीरों की कहानी' अपनी गुमशुदगी के सबूत रोज़ाना ढूँढ़ती हूँ मैं, दिल-दीवार पे तस्वीरों की कहानी देखती हूँ मैं। तुझमें ही मिल, फिर तुझमें ही गुम हो जाती हूँ, तुझे मैं मिलती नहीं, देख फिर नम हो जाती हूँ, अपनी शिकायतों पर ख़ुद सवाल उठाती हूँ मैं, दिल-दीवार पे तस्वीरों की कहानी देखती हूँ मैं। सुना है कि आईना भी कभी झूठ बोलता नहीं, मगर मेरा 'तू' आईना है जो राज़ खोलता नहीं, अपनी गुज़ारिश का ये दर्द ख़ुद सहलाती हूँ मैं, दिल-दीवार पे तस्वीरों की कहानी देखती हूँ मैं। तेरे दिल की तस्वीर में मेरे रंग नज़र नहीं आते, ख़ुशियों के लहजे में, ढंग उभर कर नहीं आते, अपनी कश्मकश में 'हमारा' वजूद ढूँढ़ती हूँ मैं, दिल-दीवार पे तस्वीरों की कहानी देखती हूँ मैं। -संगीता पाटीदार 'धुन' Rest Zone 'तस्वीरों की कहानी' #restzone #rztask57 #तस्वीर #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #yqdidi #memories #rzलेखकसमूह