Nojoto: Largest Storytelling Platform

*घुँघरू-दल* स्त्री पहनें जो पैरों में पायल, अलंका

*घुँघरू-दल*

स्त्री पहनें जो पैरों में पायल,
अलंकार से सुंदरता बढ़ जाये.. 

धारे नवदुल्हन पग में पैजानियाँ.. 
छम-छम से घर आँगन खिल जाये..

होती जब गोपनीय चर्चा कुटुंब में, 
आहट  से सब सचेत हो जायें..

 नर्तकी जो बांध ले पाँव में पाजेब, 
चाहने वालों की धड़कन बढ़ जाये.. 

वैसे तो है बस एक जोड़ी छागल, 
जाने कितने रंग और ढंग दिखाये..

नारी का जीवन बखाने घुँघरू-दल.. 
चाँदी जब पैरों से लिपट जाये... 

सपना चंचल.. ✍️

©Chanchal's poetry
  #payal
#Chanchalpoetry
#silver
#hindipoetry