Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो मुझ पर एक अहसान कर दो जी भर के आज मुझे बदनाम

सुनो मुझ पर एक अहसान कर दो
जी भर के आज मुझे बदनाम कर दो,
सादगी से इज्जत कमाना यहां अब गवारा नहीं,
टांग खीचने वाली दुनिया में अब कोई देता सहारा नहीं।

सुनो मुझ पर एक..........

किसी को यहां रंग रूप का गुमान है
किसी को उच्चे रुतबे का अभिमान है,
भावनाओ की अब यहां कोई जगह नही 
रिश्तों की यहां हर मोड़ पर दुकान है।

सुनो मुझ पर एक...........

पलकों पर बैठा कर नज़रों से ही गिरा देते है
मजबूर भी करते है और मजबूरी का मजाक भी बनाते है,
अपनी गलती छुपाने के लिए तुमको गलत ठहराते है
झूठे फरेबी लोग ही इस कलयुग में पूजे जाते है।

सुनो मुझ पर एक........

उल्हानों की आड़ में कत्ल अरमानों का करते है
बराबरी जब कर नहीं पाते तो बदनाम करते है,
तुम्हारी अच्छाई को तुम्हारी कमजोरी बना देते है,
ये मजबूरियों से भरी ज़िन्दगी तुम्हारे नाम करते है।

सुनो मुझ पर एक अहसान कर दो।

Sunny Adlakha #Barrier  Ruchika Anshu writer  Kaju Gautam  Roshani Thakur GAUTAM SHAKUNTALA GOSAI
सुनो मुझ पर एक अहसान कर दो
जी भर के आज मुझे बदनाम कर दो,
सादगी से इज्जत कमाना यहां अब गवारा नहीं,
टांग खीचने वाली दुनिया में अब कोई देता सहारा नहीं।

सुनो मुझ पर एक..........

किसी को यहां रंग रूप का गुमान है
किसी को उच्चे रुतबे का अभिमान है,
भावनाओ की अब यहां कोई जगह नही 
रिश्तों की यहां हर मोड़ पर दुकान है।

सुनो मुझ पर एक...........

पलकों पर बैठा कर नज़रों से ही गिरा देते है
मजबूर भी करते है और मजबूरी का मजाक भी बनाते है,
अपनी गलती छुपाने के लिए तुमको गलत ठहराते है
झूठे फरेबी लोग ही इस कलयुग में पूजे जाते है।

सुनो मुझ पर एक........

उल्हानों की आड़ में कत्ल अरमानों का करते है
बराबरी जब कर नहीं पाते तो बदनाम करते है,
तुम्हारी अच्छाई को तुम्हारी कमजोरी बना देते है,
ये मजबूरियों से भरी ज़िन्दगी तुम्हारे नाम करते है।

सुनो मुझ पर एक अहसान कर दो।

Sunny Adlakha #Barrier  Ruchika Anshu writer  Kaju Gautam  Roshani Thakur GAUTAM SHAKUNTALA GOSAI