Nojoto: Largest Storytelling Platform

सपनों की उड़ान-हिंदी कहानी (भाग 11) में आपका स्वाग

सपनों की उड़ान-हिंदी कहानी (भाग 11) में आपका स्वागत है!

सूरज अपने साथ तमाम उजाला लेकर अपने घर की ओर लौटने लगते हैं! डिब्बे की सारी बत्तियां जला दी जाती है!सभी खिड़कियां बंद कर दिये जाते है!धीरे-धीरे सभी के चेहरे से  थकानी  लौ एक-एक करके बुझने लगता है!और वहां शांति का माहौल बन जाता है!
नंदू को प्यास इतना बेचैन कर देता है, कि वो सामने बैठी महिला से एकाएक पानी मांग बैठटा है!
महिला एक नजर ऊपर से नीचे तक देखती है, और फिर पानी का बोतल बढ़ा देती हैं!नंदू इतना प्यासा रहता है, कि सारा पानी मिनटों में सुड़क जाता है!और बोतल बढ़ाते हुए बोलता है आप ने आज मेरा जान बचा दिया!गाड़ी पहले के अपेक्षा काफी रफ्तार से  बढ़ने लगती है!नंदू वही बैठे-बैठे झपकने लगता है!झपकते झपकते गहरी नींद में सो जाता है!सामने बैठी महिला एक टक लगाकर उस बेसुधा पड़े नंदू को निहारने लगती हैं!

©writer Ramu kumar
  #traintrack #writerRamukumar #Nojoto #kahani #Life_experience #story  pramodini Mohapatra  Praveen Storyteller  Urmeela Raikwar (parihar)  Internet Jockey  IshQपरस्त  हिंदी फिल्म